शामली, नवम्बर 21 -- थाना आदर्शमंडी क्षेत्र में हुई दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गत 16 सितंबर को मृतका के परिजनों ने थाना आदर्शमंडी में दहेज हत्या संबंधी तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी एनपी सिंह ने घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को थाना आदर्शमंडी पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित आरोपी मोहित कुमार जयपाल, निवासी ग्राम टिटौली को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...