संभल, मार्च 3 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के रुदायन गांव में 24 फरवरी को हुई महिला की मौत पर दहेज हत्या के मामले में भाकियू जिलाध्यक्ष, पति व सास सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रजपुरा थाना क्षेत्र के कहरोला गर्वी गांव निवासी रामनिवास ने अपनी पुत्री अनीता की शादी 15 मई 2021 को कैला देवी थाना क्षेत्र के रुदायन गांव निवासी भाकियू जिलाध्यक्ष महाशक्ति मिथिलेश शास्त्री के पुत्र प्रवीन के साथ की थी। महिला के पिता रामनिवास ने बताया कि उसने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज के मांग करते थे, जहां उसकी बेटी का पति प्रवीन‌, ससुर मिथिलेश, सास ज्योति व कुसुम, देवर अंकित तथा ददिया ससुर धर्मपाल पुत्र रामदास, ददिया सास भूरी देवी मिलकर उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसको लेकर गांव वालों के ...