औरंगाबाद, जून 6 -- ओबरा थाना क्षेत्र के रथदुर्गा निवासी मनीष कुमार गुप्ता उर्फ गोलू को पुलिस ने दहेज के लिए अपनी पत्नी जूली कुमारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बुधवार को एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। इस मामले में मृतका के पिता, दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी संतोष कुमार के बयान के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी में मनीष कुमार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...