बलरामपुर, जुलाई 2 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना रेहरा बाजार पुलिस में दहेज हत्या घटना का खुलासा किया है। टीम ने एक बाल अपचारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय भेजा जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि 19 जून को वादिनी ने तहरीर दिया था कि उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते ज्वलन शील पदार्थ से जलाकर हत्या कर दिया है। तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह को विवेचना सौपी गई थी। उन्होंने बताया कि गनवरिया बुजुर्ग निवासी राधेश्याम उर्फ बाबूलाल पुत्र स्व बेचन, अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम उर्फ बाबूलाल, आरती देवी पत्नी राधेश्याम, रेशमा पुत्री राधेश्याम उर्फ बाबूलाल व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर थाने पर ला...