गया, जुलाई 13 -- सरबहदा थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे मां-बेटे रविश सिंह और शिल्पी देवी के घर पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया। दोनों के खिलाफ 8 मार्च को मृतका के पिता राजीव कुमार राय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। सरबहदा थाना अध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि यदि एक माह के अंदर दोनों न्यायालय में हाजिर नहीं होते हैं तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...