मिर्जापुर, अगस्त 6 -- ड्रमंडगंज,हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास से बुधवार सुबह पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी विवाहिता की बीते 20 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में विवाहिता के पिता मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी भागीरथी पाल ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया था l तहरीर पिता बताया कि बेटी सियादुलारी की शादी 20 अप्रैल 2024 को बंजारी कलां गांव निवासी दीपचंद पाल से किया था।मृतका के पिता ने आरोप था कि दामाद दीप चंद दहेज में रुपये व चार पहिया वाहन की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करता था। 20 अप्रैल की भोर में चार बजे बेटी की हत्या कर दिया। मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपी पति दीपचंद...