औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे नामजद एक आरोपी को हसपुरा पुलिस ने हसपुरा पटेल चौक से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी हसपुरा थाना के पीरु-मठिया गांव का लालबाबू है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मेहंदिया थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव के जनेश्वर यादव की 23 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी की शादी तीन वर्ष पहले हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरु-मठिया गांव के लालबाबू के साथ हुई थी। 11 दिसम्बर 2025 को लालबाबू की पत्नी निक्की का निधन हो गया था। मृतक के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में मृतक का पति, भैसुर एवं सास को नामजद आरोपित बनाते हुए दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था। मामला में पुलिस अनुसंधान में जुट हुई थी तब से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना से पता चला कि आरोपी पटेल चौक ...