बदायूं, नवम्बर 7 -- दहगवां। जरीफनगर पुलिस ने दहेज हत्या के दो वांछित आरोपियों पुष्पेंद्र और शेरसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना जरीफनगर के थानाध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देशपर वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर गांव शेखूपुरा के हनुमान मंदिर चौराहे से की गई। थाना बिल्सी के गांव वरनी ढकपुरा निवासी सोनू ने अपनी बहन विनीता की शादी के बाद दहेज में एक बोलेरो कार न मिलने के कारण आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...