बलरामपुर, जुलाई 7 -- गैण्डास बुजुर्ग। स्थानीय थाना की पुलिस टीम ने दहेज हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के पति अमरनाथ कटियार, ससुर शारदा प्रसाद कटियार, सास बिट्टा देवी व ननद पिंकी उर्फ साधना निवासी ग्राम सिसहना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि स्थानीय थाना के ग्राम सिसहना में पांच जुलाई को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने थाने पर लिखित शिकायत कर पति समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...