सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर। जोगिया थाना की पुलिस ने दहेज हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि दीपक यादव पुत्र गंगाराम यादव (पति), गंगाराम यादव पुत्र रामकेसर (ससुर), मनोज पुत्र गंगाराम (देवर) व गायत्री देवी पत्नी गंगाराम (सास) निवासी भंवारी थाना जोगिया उदयपुर के खिलाफ धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में केस दर्ज था। आरोपी फरार चल रहे थे उन्हें फजिहतवा नाला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...