रुडकी, अक्टूबर 6 -- न्यायालय के आदेश पर झबरेड़ा पुलिस ने सोमवार को एक महिला की कुछ माह पहले हुई संदिग्ध मौत के मामले में उसके पति, सास-ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि ग्राम ताशीपुर थाना मंगलौर निवासी सतीश कुमार ने तहरीर में बताया कि उनकी भतीजी शिखा का विवाह करीब दस वर्ष पूर्व ग्राम डेलना निवासी रिंकू के साथ हुआ था। विवाह में उन्होंने दान-दहेज दिया था, लेकिन कुछ समय बाद विवाहिता के पति और ससुराल वाले नकद और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर शिखा के साथ लगातार मारपीट और उत्पीड़न किया गया। इसके बाद 14 फरवरी 2025 की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि शिखा की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां पुलिस मौ...