सिद्धार्थ, जुलाई 18 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भैंसहिया के टोला हैदर डीह में बीते दिनों हुई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत प्रकरण में दर्ज मुकदमे के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैदर डीह में 14 जुलाई को एक विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत प्रकरण में भवानीगंज थाने में तहरीर देकर दहेज न देने के कारण बेटी को जान से मार देने का आरोप लगाया था। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। पुलिस ने अजय कुमार वर्मा व अवधेश वर्मा पुत्र चन्द्रभान वर्मा को गुरुवार को ग्राम हिसामुद्दीनपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा,उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद,कांस्टेबल रामवीर ...