कानपुर, मार्च 4 -- कानपुर दक्षिण। गोविंद नगर के नौरैयाखेड़ा में दो दिन पहले संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगलकर महिला के जान देने के मामले में पुलिस ने कल्पना दीक्षित के पति, सास-ससुर को जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का मायका कानपुर देहात के रूरा इंजुआ रामपुर में था। पति हिमांशु, ससुर दिनेश चंद्र दीक्षित, सास समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...