गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में निकाह के डेढ़ महीने बाद हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर गिरफ्तार किया है। परिजनों ने दहेज के लिए युवती की हत्या करने का आरोप लगाया था। नोएडा स्थित सेक्टर-8 के रहने वाले शाबिर ने अपनी बेटी की शादी पसौंडा निवासी समीर से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से पांच लाख रुपए और दहेज में कार की मांग को लेकर आरोपी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। पांच दिसंबर की रात को बेटी का शव पंखे से लटके होने की सूचना दी गई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था और न ही मौके से सुसाइड नोट मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर आत्महत्या का केस दर्ज किया था। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ...