लखनऊ, अप्रैल 9 -- लखनऊ, संवाददाता। बंथरा के मवई पड़ियाना में पत्नी की गला घोट कर हत्या कर फरार हुए पति को पुलिस तलाश नहीं पाई। वहीं, दहेज हत्या के मुकदमे में नामजद मुख्य आरोपी की मां ग्राम प्रधान और पिता को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह के मुताबिक बुधवार को मवई पड़ियाना ग्राम प्रधान सीमा देवी को पति राम प्रकाश संग पकड़ा गया। पूछताछ में राम प्रकाश ने बताया कि बेटे संदीप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस वजह से संदीप को पहली पत्नी छोड़ कर चली गई थी। वर्ष 2024 में हरदोई कासिमपुर निवासी मोनी गौतम से संदीप की दूसरी शादी हुई थी। चार मार्च की शाम मोनी और संदीप घर में अकेले थे। इस दौरान संदीप ने दुपट्टे से गला घोट कर गर्भवती पत्नी की हत्या की थी। वारदात के बाद आरोपी भाग गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मोनी के पिता क...