गंगापार, अप्रैल 28 -- दहेज हत्या के आरोपी मौसेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बहरिया थाना के रैनी निवासी तीरथ राज सरोज ने बुधवार को बहरिया पुलिस को लिखित तहरीर में बताया कि वह अपने बेटी आरती की शादी फाफामऊ के रंगपुरा गांव निवासी अनिल से 2019 में किया था। आरोप है कि उसके कुछ दिन बाद से आरती के पति अनिल आरती को मारने पीटने लगा था। तंग आकर आरती अपने छह वर्षीय बेटे रिंकू को लाकर मायके में पिता के घर रहने लगी थी। मंगलवार को आरती अपने मायके वालों के साथ सरायइनायत थाना के दलापुर गांव मौसी के यह शादी में गई थी। मंगलवार देर रात आरती अपने बेटे रिंकू को लेकर मायके रैनी पिता के घर लौट आई। बुधवार को सुबह फोन पर गांव के लोगों ने बताया की उनकी बेटी आरती फंसी के फंदे पर झूल गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। बेटी की मौत की घटना सुन पिता तीरथ...