जौनपुर, दिसम्बर 13 -- नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में बीते गुरुवार की शाम को 24 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले में आरोपी पति सहित सास ससुर को शनिवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। मछलीशहर थाना क्षेत्र के अल्लापुर गांव निवासी मृतका के पिता बृजलाल गौतम अपनी पुत्री प्रियंका की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी हितेश गौतम के साथ किया था। किसी बात से नाराज प्रियंका ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के दिन रात्री में पुलिस ने वादी बृजलाल गौतम की तहरीर पर पति हितेश गौतम, ससुर संतोष गौतम एवं सास विद्यावती के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक अरविंद, सिपाही रामप्रवेश यादव, सतेन्द्र यादव एवं मधू यादव ने परशुरामपुर गांव से तीनों आरोपियों को ग...