बदायूं, नवम्बर 29 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव फकीराबाद में 22 नवंबर को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। जिसमें पीड़ित पिता की ओर से पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बरेली जिले के थाना भमौरा क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा बुजुर्ग निवासी महेश साहू ने अपनी पुत्री शिखा की मौत के बाद फकीराबाद निवासी दामाद पुष्पेंद्र साहू समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने बिल्सी नगर के बदायूं बस स्टैंड के पास पति पुष्पेंद्र , सास जसोदा और ससुर ब्रजेश साहू को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...