मैनपुरी, नवम्बर 3 -- थाना क्षेत्र के ग्राम थोरवा में विवाहिता की हत्या के आरोपी पति सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले गांव में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी शव घर पर छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। ग्राम थोरवा में दो दिन पहले विवाहिता प्रियंका पत्नी प्रदीप कुमार उर्फ दीपक कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। विवाहिता के पिता की तहरीर पर औंछा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति प्रदीप कुमार उर्फ दीपक कुमार पुत्र सुशील कुमार व रेखा पत्नी स्व. जयवीर सिंह को नगला कमरिया बिजलीघर के पास कुरावली रोड से गिरफ्तार किया। औंछा थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कि...