बरेली, अक्टूबर 8 -- भोजीपुरा। पुलिस ने दहेज हत्या में नामजद पति और सास-ससुर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। घटना में नामजद दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी है। भोजीपुरा के गांव मबई में तीन अक्तूबर को लक्ष्मी का शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला था। इज्जतनगर के गांव कलापुर से मायके वाले पहुंचे तो ससुराल वाले घर पर शव छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव मृतका के मायके वालों को सौंप दिया था। भाई राजपाल की तहरीर पर पुलिस ने पति पुष्पेन्द्र, सास ईश्वरवती, ससुर गोपाल उर्फ गप्लू, ननद रेखा और ननदोई दीपक निवासी मबई थाना भोजीपुरा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था‌। इस मामले में मंगलवार को एसआई प्रणव मौर्य ने पति पुष्पेन्द्र, सास ईश्वरवती, ससुर गोपाल उर्फ गप्लू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से ती...