गंगापार, अप्रैल 25 -- युवती की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव शाम को घर लाया गया तो नाराज परिजन शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिए। सूचना पर पुलिस पहुंची और पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति, सास मौसेरे भाई समेत चार पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया और कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया। मौसेरे भाई को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। बहरिया थाना के रैनी निवासी तीरथ राज सरोज ने बुधवार को बहरिया पुलिस को लिखित तहरीर में बताया कि वह अपने बेटी आरती की शादी फाफामऊ के रंगपुरा गांव निवासी अनिल से 2019 में किया था। आरोप है कि उसके कुछ दिन बाद से आरती के पति अनिल आरती को मारने पीटने लगा था। तंग आकर आरती अपने छह वर्षीय बेटे रिंकू को लेकर मायके में पिता के घर रहने लगी थी। मंगलवार को आरती अपने मायके वालों के साथ स...