महाराजगंज, जून 18 -- निचलौल। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर आमूतालाब निवासिनी एक विवाहिता की हुई मौत के मामले में उसके ससुराल के लोगों पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दहेज हत्या के आरोपी दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृत विवाहिता की मां उर्मिला निवासिनी गौरी किशुन थाना कोठीभार की तहरीर पर बीते एक जून को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी रामलखन और अमरावती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...