शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- पुवायां। सिविल बार एसोसिएशन के वकीलों ने सीओ प्रवीण मलिक को ज्ञापन देकर दहेज हत्या मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। वकीलों ने बताया कि मामले में पुवायां कोतवाली में पुनीत तिवारी, सचिन उर्फ सनी, कृष्णबोध तिवारी, मनोरमा और पूजा तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। असंतुष्ट वकीलों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई तेज करने का अनुरोध किया। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष कृष्णानंद राठौर, महामंत्री मुकेश कुमार द्विवेदी, अरविंद मिश्रा, रमेश सिंह, दिनेश मिश्रा, संतोष पांडे और केके मिश्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...