बलिया, जून 22 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के कोटवां गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में दर्ज दहेज हत्या की आरोपी जेठानियों व ननद को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। इस मामले का आरोपी पति फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। कोटवां निवासी नरेंद्र चौहान की पत्नी 22 वर्षीय सपना की शुक्रवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। इस मामले में मृतका के नाना गड़वार थाना क्षेत्र के नवादा निवासी बब्बन चौहान की तहरीर पर पुलिस ने पति नरेंद्र, जेठानी पूजा पत्नी विरेंद्र चौहान व रीना पत्नी कन्हैया चौहान तथा ननद चम्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि सपना की शादी दो मार्च 2025 को नरेंद्र के साथ हुई थी। आरोप लगाया है कि ससुराल के लोग दहेज में बाइक व...