फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- खखरेरु। थाना क्षेत्र के सलवन गांव में सोमवार को विवाहिता द्वारा फांसी लगा जान देने के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का केस नहीं दर्ज किया था। जिस पर बुधवार को परिजनों ने ग्रामीण महिलाओं संग पहुंच कर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया। बता दें कि बुधवार को लक्ष्मी देवी पत्नी मनीष कुमार ने घर के अंदर फांसी लगा ली थी। लक्ष्मी की शादी 18 अप्रैल को हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव टांग दिया है। पुलिस ने तहरीर के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया था। जिसके चलते बुधवार को ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि केस दर्ज...