पीलीभीत, जून 9 -- जहानाबाद,संवाददाता। नगर के मोहल्ला मिशनटोला में विवाहिता की हुई मौत के मामले में जहानाबाद पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम गूलरबोझ निवासी खूबकरन ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने अपनी पुत्री जसोदा देवी का विवाह पांच वर्ष पूर्व थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला मिश्रनटोला निवासी राकेश कुमार से किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति राकेश कुमार,ससुर सियाराम,सास प्रेमवती,नंद किरन देवी,नंदोई मोहनस्वरूप कम दहेज का ताना देकर मारपीट करते थे। चार जून को उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोगों ने फंदा लगाकर मार डाला है। जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुं...