बांदा, नवम्बर 16 -- यूपी के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मरका थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव के रहने वाले बिन्दा प्रसाद ने अपनी बेटी के मरे होने का दावा करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि, दो साल बाद बेटी महाराष्ट्र से जिंदा बरामद हुई। मरका थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने उसे सकुशल बरामद कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जानकारी के अनुसार, बिन्दा प्रसाद पिछले दो साल से अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल अतर्रा जाते रहे। एक बार बेटी के न मिलने और ससुरालीजनों के जवाब से संतुष्ट न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद 2 सितंबर 2025 को मरका थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि वादी ने शिकायत में कहा कि उनकी बेटी रागिनी की शादी 23 फरवरी 2023 को अत...