सीतापुर, दिसम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने से नाराज युवक ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बहनोई की पिटाई कर दी। विरोध पर तमंचा सटा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर महोली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। महोली निवासी आलोक तिवारी के मुताबिक कुछ माह पूर्व दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी थी। बहन के पति हर्ष मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ माहोली थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज करवाने के बाद से आरोपी उसे और उसके परिवार वालों को लगातार धमका रहे थे। आलोक का आरोप है कि बीते 12 दिसंबर को वह महसुनियागंज मोड़ के पास ठेले पर फल फरीदने लिए रुका था। तभी हर्ष मिश्रा अपने दो रिश्तेदारों के साथ मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाते हुए पिटाई कर दी। विरोध पर तमंच...