लखनऊ, अगस्त 6 -- सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या के आरोपी मार्चेंट नेवी के अफसर अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। शहीद पथ स्थित ओमेक्स वाटर स्केप्स में 30 वर्षीय नवविवाहिता मधु सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस मामले में इंदिरानगर डी ब्लॉक निवासी मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह ने दामाद अनुराग सिंह के खिलाफ दहेज हत्या और गर्भपात कराने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश कर रही थी। मूल रूप से उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के मंगतखेड़ा निवासी मर्चेंट नेवी अफसर अनुराग सिंह का परिवार शहीद पथ स्थित ओमेक्स वाटर स्केप्स में रहता है। अनुराग की शादी फरवरी 2025 में हुई थी। पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अनुराग स...