कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- चायल, हिन्दुसतान संवाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोपी पति शनिवार को संदीपन घाट पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। प्रयागराज जनपद के बहरिया थाना अंतर्गत मुबारकपुर मजरा सुंदर नगर गांव निवासी ओम प्रकाश ने अपनी बेटी संजना देवी (22) की शादी 16 फरवरी 2025 को संदीपन घाट थाने के पथरहा मजरा आदमपुर नादिरअली गांव निवासी सविनय सिंह के साथ की थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराललीजन एक लाख नकद समेत बाइक और भैंस की मांग करने लगे। विरोध करने पर संजना को प्रताड़ित करने लगे। गुरुवार सुबह भी वह लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। संजना ने इसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से मायके वालों को दी। कुछ ही देर के बाद संजना के ससुराल से उसके पिता के पास फोन गया कि उसने फांसी ...