मोतिहारी, मई 25 -- पताही (निज संवाददाता) पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोकाने कला गांव से दहेज हत्या कांड के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के बोकाने कला में विगत चार वर्ष पूर्व दहेज के लिए एक नवविवाहिता गुड़िया देवी की हत्या कर दी गई थी। वहीं साक्ष्य मिटाने के नियत से शव को जला दिया गया था। जिसके बाद मृत नवविवाहिता गुड़िया देवी के पिता संग्रामपुर थाना क्षेत्र जलहा निवासी शम्भू चौधरी द्वारा थाना में आवेदन देकर दहेज में बुलेट बाइक नहीं देने के कारण पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए छह नामजद और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में नामजद एक अन्य आरोपी पहले गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। और दूसरा अप्राथमिकी अभियुक्त चंदन कु...