हरिद्वार, फरवरी 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। दहेज की खातिर पत्नी की हत्या करने के आरोपी निजी निजी बीएड कालेज स्वामी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सामने आया कि आरोपी कई युवतियों के संपर्क में था और उसी वजह से पत्नी से अनबन चल रही थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रविवार को शिवालिक नगर के एच कलस्टर में रश्मि 32 वर्ष पत्नी हरित सिंह ने अपने कमरे के अंदर दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलन पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिसिया पड़ताल में सामने आया था कि मृतका का अपने पति से शनिवार देर रात विवाद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...