मथुरा, नवम्बर 17 -- मथुरा। दहेज की खातिर बहू की हत्यारोपी सास की जमानत याचिका को जिला जज विकास कुमार की अदालत ने खारिज कर दिया। हाईवे थाना क्षेत्र की कॉलोनी चंदनवन फेस-दो में स्थित बुद्ध विहार कॉलोनी निवासी मोनू उर्फ मानवेंद्र की पत्नी सुमन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने पति मानवेन्द्र सिंह, सास कैलादेवी उर्फ कमलेश, ससुर रामबाबू, चचिया ससुर बालकिशन व ननद ज्योति के खिलाफ दहेज की खातिर बेटी की हत्या किए जाने की रिपोर्ट हाइवे थाने में दर्ज कराई थी। सुमन की शादी मानवेन्द्र से 22 फरवरी 2023 को हुई थी। पुलिस ने नामजद आरोपी सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। जेल में निरूद्ध कैलादेवी उर्फ कमलेश ने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए जिलाजज की अदालत में याचिका दाखिल की। जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बत...