मथुरा, अगस्त 19 -- दहेज हत्या के आरोप में जेल में निरुद्ध ससुर की जमानत याचिका को जिलाजज विकास कुमार की अदालत ने खारिज कर दिया है। सुरीर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले भूपेन्द्र की पत्नी पवनी की 2 जुलाई 2024 को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उसका विवाह 6 मई 2019 को सुरीर क्षेत्र में रहने वाले भूपेन्द्र के साथ हुआ था। मृतका के भाई विष्णु ने पति भूपेन्द्र, ससुर चन्द्रवीर उर्फ चन्द्रसेन आदि के खिलाफ सुरीर कोतवाली में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुरीर पुलिस ने 5 जुलाई 2025 को आरोपी ससुर चन्द्रवीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। जेल में निरुद्ध चन्द्रवीर ने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए जिलाजज की अदालत में याचिका दाखिल की। जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि अदालत में उनके द्वारा जमानत याचिका का पुरजोर ...