गोरखपुर, सितम्बर 27 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के टोला बरगदही में विवाहिता सोनम (24) पत्नी रमेश निषाद की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को दहेज हत्यारोपी पति रमेश और ससुर विदेशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की शाम सोनम घर में छत की कुंडी में साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली थी। इस घटना के बाद मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बेटी की मौत में उसके पति और ससुर की भूमिका है। इस पर झंगहा पुलिस ने बीएनएस की धारा 85, 80 और 3/4 दहेज उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पूछताछ और सबूतों के आधार पर पति रमेश और ससुर विदेशी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने ब...