जामताड़ा, अक्टूबर 30 -- दहेज हत्यारोपी पति गिरफ्तार, सास-ससुर फरार करमाटांड़,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव में हुई रिंकी देवी की संदिग्ध मौत मामले में दहेज हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सास-ससुर फरार चल रहे हैं। मंगलवार की देर शाम को थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी एवं एसआई मुकेश कुमार भोक्ता के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार रवानी को गिरफ्तार किया। बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में जामताड़ा भेज दिया गया। बताया गया कि 20 अक्टूबर को रिंकी देवी की मौत के बाद ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या बताया था। लेकिन मृतका के पिता सुनील रवानी, ग्राम पीटालपुर (थाना चितरा, देवघर) निवासी ने करमाटांड़ थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी की दहेज को लेकर हत्या की गई। उन्होंने बताया कि...