मैनपुरी, फरवरी 25 -- स्पेशल जज इसी एक्ट कोर्ट के न्यायाधीश रामप्रकाश ने दहेज हत्यारोपी पति, सास और ससुर को दोषी ठहराया है। जमानत पर चल रहे इन तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और जेल भेज दिया गया। आरोपियों को कल 27 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बस्ती देवपुरा मोहल्ले से यह मामला जुड़ा है। यहां के निवासी रुकुमपाल पुत्र तुलाराम की शादी फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बछेला निवासी सोनम के साथ 19 सितंबर 2020 को हुई थी। 15 जून 2021 को सोनम के बाबा रामवीर पुत्र पातीराम ने मैनपुरी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी नातिन सोनम को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मार दिया है। आरोप लगाया के पति रुकुम, ससुर तुलाराम, सास कमला देवी तथा देवर हिमालय अतिरिक्त दहेज में बाइक और सोने...