गोपालगंज, नवम्बर 29 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर पुलिस ने शनिवार को गणेश डूंमर गांव में दहेज हत्याकांड के फरार महिला आरोपियों के घर की कुर्की की। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीडीओ पूजा कुमारी की उपस्थिति में पुलिस ने फरार आरोपित गोतिनी बिजली देवी और सास मंजू देवी उर्फ विद्यावती देवी के मकान की संपत्ति जब्त की। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले में दो दिन पूर्व मृतका के ससुर मुनीलाल साह और पति अर्जुन कुमार साह उर्फ अर्जुन साह ने अदालत में समर्पण कर दिया था। वहीं सास और गोतिनी फरार चल रही थीं, जिनके खिलाफ न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश निर्गत किया गया था। इसी क्रम में दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ पूजा कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई। न्यायालय के निर्देशानुसार पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कर संपत्ति की कुर्की की गई। कार्रवाई की रिपो...