हाजीपुर, फरवरी 22 -- राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने बीते गुरुवार की रात्रि में बहरामपुर पंचायत से दहेज प्रथा हत्याकांड के दो प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया। रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बहरामपुर पंचायत से दहेज के लिए एक विवाहित महिला हत्याकांड के फरार आरोपी मंजू देवी, पति मुसाफिर राय एवं मुसाफिर राय, पिता राम जन्म राय पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आरोपी दोनों पति-पत्नी ने 29 मई 2024 को दहेज के लिए अपनी पतोह की हत्या कर शव को गायब कर दिया था। मृतक के परिजनों ने सास मंजू देवी, ससुर मुसाफिर राय आदि लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। घटना की अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...