जहानाबाद, जुलाई 26 -- मेहंदीया, एक संवाददाता कलेर थाना क्षेत्र के ठाकुर बिगहा ग्राम में गुरुवार को दहेज के लिए हुई हत्या के आरोपी सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि मृतका प्रियंका कुमारी के पिता कन्हैया कुमार द्वारा दिए आवेदन के बाद मृतका के पति अमित कुमार, ससुर सुरेश बिंद सहित परिवार के 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दिए आवेदन में इन्होंने कहा है कि हमारी बेटी प्रियंका की हत्या इन लोगों ने दहेज को लेकर कर दी है। कन्हैया कुमार के दिए आवेदन के बाद इन सभी के विरुद्ध कलेर थाना में कांड संख्या 110/25 दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...