मोतिहारी, जुलाई 2 -- मोतिहारी, निज संवाददाता। दहेज हत्याकांड के अभियुक्त की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर वार्ड 16 निवासी रंजय मांझी (35) था। मौत की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना पर रंजय मांझी के परिजन सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सदर अस्पताल पहुंच गई। जहां आक्रोशित हंगामा करने लगे। आक्रोशित सदर अस्पताल चौक को जाम करने लगे। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय , नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसके बाद अधिकारियों ने आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ। मुफस्सिल था...