अमरोहा, दिसम्बर 6 -- ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने एसपी स्तर पर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर लोहर्रा निवासी दयाराम ने अपनी पुत्री रीना की शादी बिजनौर जिले के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव मालवा निवासी युवक के साथ फरवरी-2025 में की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में रीना को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। आए दिन मारपीट की जाती थी। कई बार गांव में पंचायत के जरिए समझौते का प्रयास भी किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस बीच बीती 15 जून को ससुराल वालों ने रीना को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव...