देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। कुंडा थाना के काशीडीह गांव निवासी सुरेश दास ने रिखिया थाना में बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मामला रिखिया थाना के मलहरा गांव का है। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने दहेज हत्या करार देते हुए ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका 26 वर्षीय संजू देवी, पति- श्रीकांत दास मलहारा निवासी थी। मृतका संजू के पिता सुरेश दास ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बेटी की शादी आठ वर्ष पूर्व श्रीकांत दास से हुई थी। संजू को तीन पुत्रियां हैं, लेकिन पुत्र नहीं होने की वजह से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। सुरेश दास के अनुसार, संजू की सास रेखा देवी, ससुर प्रमोद दास, देवर उमेश दास और रिश्तेदार बबलू दास समेत सभी लोग लगातार दहेज के लिए दबाव बना रहे थे और बेटी को...