जहानाबाद, नवम्बर 20 -- शराब जब्त कर दो क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में जिले में फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे छापामारी अभियान में विभिन्न थानों की पुलिस ने 20 आरोपितों की गिरफ्तारी की जिसमें नगर थाना क्षेत्र के एससी- एसटी मामले के दो आरोपित शामिल हैं। शराब के मामले में भी लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गुरुवार को एसपी के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि नगर थाने की पुलिस ने मोहम्मद नसीम और मोहम्मद इरशाद की गिरफ्तारी की। ये दोनों शहर के शेख आलम चक मोहल्ला के रहने वाले हैं। इन दोनों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अलावे दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है। घोसी थाने की पुलिस ने गुना विगहा गांव के रहने वाले विक्की शर्मा को पकड़ा। उन्हें एससी एसटी मामले में गिरफ्...