जहानाबाद, जून 11 -- छापेमारी में चोरी की एक बाइक पुलिस ने किया बरामद शराब बनाने के अड्डे पर जावा महुआ किया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन व सामान्य कांडों में फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने और शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात तक कई गांवों में छापेमारी की जिसमें 10 लोग गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए लोगों में एनडीपीएस, एससी- एसटी, दहेज अधिनियम और पॉक्सो एक्ट मामले के आरोपित शामिल हैं। दो लोग शराब के मामले में पकड़े गए। इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद करने में सफलता हासिल की। बुधवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से उक्त जानकारियां दी गई। खबर के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने सहबाजपुर गांव के निवासी और एनडीपीएस व बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कांड के...