बदायूं, अक्टूबर 13 -- शादी तय होने के बाद दहेज को लेकर हुई कहासुनी ने एक और जान ले ली। कथित वर पक्ष द्वारा अपाचे बाइक, चेन और अंगूठी की मांग पर विवाद बढ़ा तो आहत युवती ने घर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अचानक हुई इस घटना से परिवार में चीखपुकार मच गई और खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के कुडरा मझरा गांव का है। यहां के रहने वाले राजकुमार ने अपनी बेटी नेहा 18 वर्ष की शादी मूसाझाग थाना क्षेत्र के उतरा गांव में वेद प्रकाश पुत्र प्रेमपाल के साथ तय की। शादी में राजकुमार ने अपनी बेटी को बाइक देने की बात की थी इसके बाद सब बातें हो गई और दीपावली के पांच दिन बाद नीलम की गोद भराई होनी थी। इसी दौरान वर पक्ष की ओर से दहेज में बाइक सोने की चेन व अंगूठी की मांग की तो राजकुमार व उनके भाई शेरपाल सिंह ने ह...