बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं, संवाददाता। वजीरगंज के बनकोटा गांव के रिजवान ने पिता पर हमले के बाद तहरीर देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रिजवान ने बताया कि उनकी बहन मेहरुल निशा की शादी तीन साल पहले अलीशेर के साथ मुस्लिम शरीयत के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही पति अलीशेर, सास जुबैदा, जिठानी फिरदोस, जेठ जुम्मी और अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। आरोपियों ने तीन लाख रुपये नकद प्लाट खरीदने के लिए और बाइक की मांग की। रिजवान की बहन से मारपीट के बाद, पिता और माता ससुराल पहुंचे। रिजवान के बहनोई ने पिता पर फावड़े से हमला कर दिया। पिता बेहोश होकर गिर पड़े। रिजवान ने घायल पिता को जिला अस्पताल ले गए, फिर बरेली रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...