मेरठ, जून 18 -- मेरठ। लिसाड़ीगेट उमर गार्डन निवासी युवती की शादी बीते सोमवार रात किला परीक्षितगढ़ के गांव निवासी युवक के साथ होनी थी। शादी से कुछ घंटे पहले ही लड़के वालों ने बुलेट की मांग रख दी, जो कि लड़की वाले पूरी नहीं कर सके। इस कारण बारात नहीं आई। मंगलवार को युवती के मामा ने समर गार्डन पुलिस चौकी पहुंचकर मौखिक शिकायत की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लिसाड़ी गेट के उमर गार्डन निवासी युवती की शादी सोमवार को किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ होनी थी। रिश्ता करीब छह माह पूर्व तय हुआ था। सोमवार को बारात आनी थी। दुल्हन के परिवार ने सारी तैयारियां कर ली थीं। लेकिन रात तक बारात नहीं पहुंची। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के परिवार को फोन किया। दूल्हे के पिता ने दहेज में बुलेट की मांग रख दी। बुलेट न मिलने पर बारात लाने ...