बाराबंकी, जून 29 -- हैदरगढ़। दहेज में अतिरिक्त दो लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं हुई तो दहेज के लोभी ससुरालीजनों ने विवाहिता को ससुराल से भगा दिया। सात माह से मायके में रही विवाहिता ने मानमनौव्वल के बाद बात नहीं बनने पर पुलिस को दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है। पुलिस ने पति सास-ससुर आदि पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। नगर पंचायत हैदरगढ़ के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सगीर ने अपनी पुत्री शाहीन बानो का निकाह 20 अक्टूबर 2020 को सुभाष नगर वार्ड निवासी आलम अली पुत्र असगर अली के साथ किया था। शाहीन का आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुरालीजन कम दहेज का उलहना देते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे थे। इनका आरोप है कि 23 दिसंबर 2024 की रात को ससुर असगर अली व सास चांद बानो ने उसे ससुराल से भगा दिया। इनके द्वारा दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी। पीड़ित...