मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- दहेज लोभियों ने मकान और एक लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं मारपीट का विरोध करने पर तीन तलाक दे दिया। पीड़ित विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दहेज़ लोभी पति व ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के गाँव रतुपुरा निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा कि उनके पति और अन्य ससुराल वाले दहेज़ से खुश नहीं थे। पति और अन्य लोग उससे एक लाख रुपये की नकदी व एक मकान खरीद कर देने की मांग करते हुए लगातार मानसिक उत्पीड़न करते चले आ रहे हैं। जब विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट भी की जाती है। आरोप है कि 22 अप्रेल को रात में 11 बजे उनका देवर और ननदोई उसके कमरे में घुस आए और बुरी नीयत से उसे पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकतें की। इस बात की शिकायत उस...